ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला: 17 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी आपापुरा वार्ड 31 में चला महापौर महा सफाई अभियान का विशेष सफाई विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमार... गरीबों को पक्का मकान देना हमारा संकल्प, पीएम आवास योजना से बदल रही तस्वीर - शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ने की 'अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों' की सराहना, ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति की ओर ... विश्वदीप विद्यालय की मोक्षा बाफना ने 12वीं वाणिज्य में 95% अंक हासिल कर रचा कीर्तिमान, परिवार और शहर... जलगृह विभाग सलाहकार समिति की हुई बैठक,पानी बचाने मुहिम चलाने का हुआ निर्णय प्रभारी लीना दिनेश देवांग... विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद वृंदावन में लिया संतों का आशीर्वाद, पत्नी अनुष्का शर्... वार्ड क्रमांक 11 में पार्षद आशीष चंद्राकर द्वारा निशुल्क कंप्यूटर एवं ब्यूटी अकादमी कक्षाओं का संचाल... कर्मचारी नगर बुद्ध विहार में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन
मध्यप्रदेश

फोन पर दी धमकी – ‘बेटा जिस स्कूल में पढ़ता है उसे बम से उड़ा देंगे’, जानें पूरा मामला

इंदौर मध्यप्रदेश|  इंदौर शहर में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस चकरघिन्नी बन गई। यहां के पल्लहर नगर स्थित गुरुकुल स्कूल को अनजान शख्स ने बम से उड़ाने की धमकी कॉल पर दी थी। यह कॉल उस शख्स ने स्कूल में पढ़ने वाले एक छात्र के पिता को किया था। कॉल करने वाले शख्स ने कहा था जिस स्कूल में बेटा पढ़ता है, उसे बम से उड़ा देंगे।

धमकी भरा फोन आने के बाद गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चे के पिता अंकित सोनी ने इसकी सूचना डायल-100 को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस, एंटी बम स्क्वाड के साथ स्कूल पहुंच गई। हालांकि, पुलिस और बम स्क्वाड को स्कूल में कोई भी बम या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। पुलिस और बम स्क्वाड ने स्कूल का चप्पा-चप्पा छान मारा, लेकिन उन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा। पुलिस ने इसे फेक कॉल बताया है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस इंदौर साइबर सेल की भी मदद से कॉल करने वाले की तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, इंदौर में रहने अंकित सोनी को एक अनजान शख्स द्वारा उस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसमें उनका बेटा भी पढ़ता था। उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें एक अनजान शख्स ने कहा कि “तुम्हारा बेटा जिस स्कूल में पढ़ता है, उस स्कूल में बम लगा दिया है। बचा सकते हो तो बचा लो।”
अपने बेटे की जान को खतरे में सुनकर अंकित ने जल्द ही डायल-100 पर फ़ोन किया और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस तुरंत एक्शन में आई और बम स्क्वाड के साथ पल्लहर नगर स्थित गुरुकुल स्कूल पहुंच गई। पुलिस ने स्कूल को खाली करवाया और बम को खोजने में जुट गई। हालांकि, स्कूल का चप्पा-चप्पा खोजने के बाद भी उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा।

पुलिस ने बताया फेक कॉल

स्कूल परिसर का हर एक कोना तलाशने के बाद पुलिस ने इसे पेक कॉल बताया है। डीसीपी विनोद कुमार मीणा ने कहा कि हम उस फोन की कॉल डिटेल निकालेंगे, जहां से ये फोन आया। शख्स ने अफवाह फैलाने और माहौल खराब करने की नियत से ये फोन किया होगा। हम दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे। हमने सायबर सेल को अलर्ट कर दिया है। एरोड्रम थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button