मछली के विवाद में मारपीट: आरोपी ने प्रार्थी को बुरी तरह पीटा

उतई | गांधी चौक नहर नाली पुल सेलूद में मछली मारने के दौरान मछली नहीं देने पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई। प्रार्थी राजेश कुमार ढीमर ने उतई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजेश कुमार ढीमर मछली मारने का काम करता है।23 सितंबर की शाम को वह अपना मछली मारने का जाल लेकर गांधी चौक नाहर नाली पुल सेलूद गया हुआ था।



तभी गांव का ही आरोपी रूपेश साहू प्रार्थी के पास आया और बोला कि मछली पकड़े हो तो मुझे दो, मैं लेकर जाऊंगा। इस पर प्रार्थी ने कहा कि अभी हम लोग मछली नहीं पकड़े हैं अभी तो सिर्फ जाल लेकर आए हैं। यह सुनकर आरोपी गुस्से में आ गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने हाथ मुक्के से मारपीट करते हुए प्रार्थी को जमीन पर पटक दिया। इससे प्रार्थी को चोटे आई थी|


