अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश: दो आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख की चोरी का खुलासा

रायपुर। रायपुर जिले में सोने, चांदी और नगदी की चोरी करने वाले अंतरराज्यीय चोरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के सरगना किरन बबन पाटिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों में रेकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। वहीँ एक दसूरे मामले में सूने मकान में घुसकर नगदी चुराने वाली महिला आरोपी श्रेया गुप्ता को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों मामलों में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 15 लाख रुपये से अधिक की चोरी के सामान को बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर, पुलिस टीम ने CCTV फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की और उन्हें पकड़ा। इन कार्रवाइयों से साफ है कि रायपुर पुलिस संपत्ति संबंधी अपराधों पर कड़ी नजर रख रही है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार, मास्टर माइंड किरन बबन पाटिल पूर्व में चोरी, लूट, मारपीट और गांजा तस्करी के मामलों में जेल में रह चुका है। उसने अपने पुराने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित योजना बनाई और रायपुर में चोरियों को अंजाम दिया। पुलिस ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भी इसी गिरोह द्वारा की गई चोरी के मामलों में प्राथमिकी दर्ज की है।



29 सितंबर 2024 को प्रार्थी हनुमान प्रसाद दुबे ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने घर में ताला लगाकर काम पर जाने के बाद वापस लौटने पर देखा कि अज्ञात चोरों ने उनके घर का कुंदा तोड़कर 1,82,000 रुपये की नगदी और पड़ोसी का ताला तोड़कर 3,50,000 रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए विवेचना शुरू की। पुलिस टीम ने CCTV फुटेज की जांच कर आरोपियों के मोटरसाइकिल की पहचान की और उनकी तलाश शुरू की। अंततः ग्राम छाती, धमतरी से किरन बबन पाटिल और संदीप लक्ष्मण भोसले को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ में चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी
किरन बबन पाटिल (पिता: बबन पाटिल), उम्र 35 वर्ष, निवासी कुमाठे तासगांव, जिला सांगली, पुणे, महाराष्ट्र। वर्तमान पता: ग्राम छाती, थाना कुरूद, जिला धमतरी।
संदीप लक्ष्मण भोसले (पिता: लक्ष्मण भोसले), उम्र 36 वर्ष, निवासी म.नं. 607, वस्तु फारेस्ट हाउसिंग सोसायटी, पुणे, महाराष्ट्र।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने रायपुर जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया था कि वे चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाएं। इसके परिणामस्वरूप, थाना सिविल लाइन और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ा। इस कार्रवाई में थाना सिविल लाइन से सउनि. लक्ष्मीनारायण साहू, प्र.आर. मेलाराम प्रधान, आर. केशव यादव, आर. कमलेश सिंह राजपूत, आर. महेन्द्र वर्मा, आर. राकेश मारकण्डे और एसीसीयू से सहायक उप निरीक्षक अतुलेश राय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। रायपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को चोरी या नकबजनी की घटनाओं की जानकारी हो, तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें।
सूने मकान में चोरी करने वाली आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने सूने मकान में घुसकर नगदी रकम चुराने वाली एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब एक स्थानीय निवासी ने अपने घर में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर चोरी और नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों ने पेट्रोलिंग और सूचना संग्रहण का कार्य किया।
दिनांक 07.10.2024 को प्रार्थी किशोर सामतानी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ गांधी उद्यान, सिविल लाइन में सुबह की सैर पर गया था। लौटने पर उसने देखा कि घर का मुख्य दरवाजा ताला लगा था, लेकिन साइड दरवाजा खुला था। अंदर जाकर उसने देखा कि आलमारी का दरवाजा खुला था और सामान अस्त-व्यस्त था। चेक करने पर उसे बैग में रखे 1,35,000 रुपये गायब मिले।
इस रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया और CCTV कैमरों की जांच शुरू की। जांच में एक महिला, जो गुलाबी सलवार सूट पहने हुए थी, प्रार्थी के घर में घुसते और निकलते हुए नजर आई। पुलिस ने महिला की पहचान कर उसे पकड़ने का प्रयास किया। आरोपी श्रेया गुप्ता (22 वर्ष), जो मूलतः मुंगेली की निवासी है, को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी की रकम में से 12,000 रुपये और अन्य सामान, जैसे दो बैग और कपड़े, बरामद किए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि संपत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।