दुर्ग
कांग्रेस से रामकली यादव अधिवक्ता ने महापौर की दावेदारी के लिए भूपेश बघेल और ताम्रध्वज़ साहू को दिया आवेदन

दुर्ग | कांग्रेस से रामकली यादव अधिवक्ता ने महापौर की दावेदारी के लिए भूपेश बघेल और ताम्रध्वज़ साहू को दिया आवेदन|



शुक्रवार को रामकली यादव ने दुर्ग शहर के महापौर पद के लिये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज़ साहू को अपना आवेदन प्रस्तुत किया|



जिसमे जिला सचिव विकास यादव, जिला महामंत्री विशाल महानन्द अधिवक्ता आशीष तिवारी और अधिवक्ता संजय अग्रवाल मौजूद थे,

इसके अतिरिक्त रामकली यादव ने छत्तीसगढ़ वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व विधायक अरुण वोरा जी को भी आवेदन दिया है|