ब्रेकिंग
कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा...
क्राइमदुर्ग

थाना मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

दुर्ग | जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में  सुखनंदन राठौर (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक  (शहर) दुर्ग एवं  चिराग जैन (भा.पु.से.) नगर पुलिस अधीक्षक  दुर्ग, के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिव चंद्रा थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्य में थाना क्षेत्र के गंभीर अपराधों की रोकथाम हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही कर आरोपी गिरफ्तारी एवं वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 21.01.2025 को प्रार्थी संतोष

कुमार पिता एम.के.व्ही. कैमल उम्र 54 साल साकिन 398 बैंक कालोनी बचेली थाना बचेली जिला दंतेवाडा छ.ग. का चाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मेरा एम्स अस्पताल रायपुर में हिप्स का आपरेशन हुआ है जिसका प्रति माह चेकअप कराने आता हूं दिनांक 20.01.2025 को अपने दोस्त दिनेश यादव से मिलने हुडको भिलाई आया था |

रात्री होने से होटल सूर्या दुर्ग में रूका था दिनांक 21.01.2025 के सुबह सुबह करीबन 11.00 बजे होटल से चेक आउट कर दूसरे होटल जाने हेतु रोड में आया तो एक ई रिक्शा में सवार दो व्यक्ति मुझसे पुछने लगे कहा जाना है तो मैने कहा कोई सस्ता दूसरा होटल में जाना है तब वे दोनों मुझे अपनी ई रिक्शा में बैठा कर कई होटल दिखाये जो मुझे पसंद नहीं आया।

तो मैने कहा कि मुझे कोई होटल पसंद नही आया आप मुझे वापस सूर्या होटल ड्राप कर दो। तब ई रिक्शा के चालके द्वारा मुझे कृषि उपज मंडी मे अंदर सुनसान जगह पर ले गये मुझे शंका होने पर मैं उनकी ई रिक्शा से कुद गया।

ई रिक्शा का चालक चोडा सा आगे जाकर फिर वापस मेरे पास आया और ई रिक्शा में बैठा एक अन्य लडका गाडी को चडा दो बोलकर भय कारित मेरे गले मे पहने सोने का न्चैन क्जनी करीचन 3-4 तोला कीमती करीबन दो लाख रूपये एवं गाडी में स्को मेरे ट्राली बैग जिसमे कपडे थे उसको को छिना झपटी कर लुट कर भाग गये।

ई रिक्शा में बैठते समय हम तीनो की बातचीत हुई थी जो अपना नाम रेशम सरदार व बाटू देवार बताये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना कम में प्रकरण के प्रार्थी एवं गवाहों का कथन लेखबद्ध किया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान आरोपी पता साजी कर आरोपी रेशम सरदार, बाडू देवार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म कबुल किये और बताये की लुट की सोने की चैन को बलजीत सिह के पास बेचना बताये आरोपी रेशम सरदार, बाडू देवार की निशादेही पर गवाहो के समक्ष सोने की चैन को बलजीत सिंह के पास से जप्त किया गया आरोपियों के विरूद्ध गिरफ्तारी के पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से

आरोपी 1. रेशम सरदार उर्फ जगतार सिंह पिता स्व सुरेन्द्र सिह सोनी उम्र 33 साल साकिन ब्लाक नंबर 53 बाम्बे आवास उरला वार्ड नंबर 58 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.गे।

  1. हिरामन गोड उर्फ बाटू देवार पिता हीरा लाल गोड उम्र 24 साल साकिन ब्लाक नंबर 10 बाम्बे आवास उरला वार्ड नंबर 58 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग.।
  1. बलजीत सिंह उर्फ बब्बू पिता स्व सुरेन्द्र सिह उम्र 31 साल साकिन राम नगर सिकोला भाठा वार्ड नंबर 14 दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग छ.ग. को गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर शिव चंद्रा एवं समस्त स्टाप मोहन नगर की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button