पाटन ब्लाक में नामाकन के अंतिम दिन खूब भीड़ रही,पति पत्नी जनपद ज़दस्य हेतु मैदान में

पाटन । पाटन ब्लाक के विभिन्न गांव में आज नामाकन के अंतिम दिन खूब भीड़ रही।इस बार पत्रकार इंजीनियर से लेकर गृहणी अपना अपना भाग्य आजमाने मैदान में उतरी है।



भाजपा ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमाक 3 से ग्राम घुघवा के इंजी प्रणव शर्मा को भाजपा का प्रत्याशी बनाया है।



ग्राम पंचायत महकाखुर्द की उपसरपंच इंजी कु अर्चना यादव ने इस बार सरपंच हेतु नमाकान दाखिल किया है।इस अवसर पर उनके साथ रमेश ठाकुर, रामनारायण निर्मलकर, नोहर वर्मा, गोपाल वर्मा, चिंतामणि यादव, राजेश्वरी निर्मलकर, सुनीता जांगडे, मोहन राय, फग्वा निर्मल,

विष्णु देवांगन, रामाश्र्य यादव,प्रवीण यादव, सुखदेव यादव, ठगन बाई ठाकुर, सुमित्रा निर्मल, नूतन यादव, महेश देवांगन, विजय वर्मा,तोरण वर्मा, राजकुमारी वर्मा, प्रवीण शामिल हुए।
पत्रकार किसन हिरवानी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 9 से स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में नामाकन दाखिल किया है।
पाटन ब्लाक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत सेलुद में तो भाजपा की ओर से लवण बजारे ने नमाकान दाखिल किया ।
इस अवसर पर सरपंच पद हेतु भाजपा समर्थित लवण बंजारे के साथ पंच पद हेतु धनेश्वरी बघेल वार्ड 1, ललिता वर्मा वार्ड 2, चम्मन साहू वार्ड 3, जय प्रकाश साहू वार्ड 4, डिलेश्वरी देवांगन वार्ड 5, गणेश्वरी साहू वार्ड 6, सुशील ठाकुर वार्ड
7, तिलेश्वरी साहू वार्ड 8, अनुपमा देवांगन वार्ड 9, राजू देवांगन वार्ड 10, सुश्री नीतू बंछोर वार्ड 11, सुनीता ठाकुर वार्ड 12, पार्वती ठाकुर वार्ड 13, सुनीता सेन वार्ड
14, सविता कुर्रे वार्ड 15, उषा यादव वार्ड 16, तामेश्वरी बंजारे वार्ड 17, वेंकट धनकर वार्ड 18, लक्ष्मी साहू वार्ड 19, चंचल यादव वार्ड 20 से नामांकन दाखिल किया है l
जनपद पंचायत पाटन क्षेत्र क्रमांक 8 से जनपद सदस्य के लिए दिलीप कुर्रे एवं क्षेत्र 12 के लिए पूर्व जनपद सदस्य चंद्रावती कुर्रे ने नामांकन भरा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पहली बार पति – पत्नी जनपद पंचायत सदस्य के लिए मैदान में उतरे।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जैसे जैसे जनदीक आते जा रहे है। वैसे वैसे चुनाव में लोगों की दिलचस्प होती जा रही है।
नामांकन फॉर्म जमा करने की आखरी दिन जनपद पंचायत पाटन में पहली बार दिलीप कुर्रे क्षेत्र क्रमांक 8 के लिए एवं पूर्व जनपद सदस्य चंद्रावती कुर्रे क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए एक साथ जनपद पंचायत पाटन पहुंचकर नामांकन फॉर्म जमा किया।
ज्ञात हो दिलीप कुर्रे एवं चंद्रावती कुर्रे दोनों पति पत्नी है। जिससे लोगो के बीच काफी चर्चा का विषय रही।
इस अवसर पर चंद्रशेखर जोशी , रामनाथ गायकवाड , संजय भारती , भोलेश्वर चंदनिहा, खूबी राम देशलहरे, रामकपुर, राकेश जोशी , तनुजा साहू , राजाराम बांधे , पुराणिक देशलहरे , भरोसा साहू , वामन बघेल , अनुज कुमार तिवारी , टेकराम देवांगन सहित अन्य लोग उपस्थित थे*