आजाद वार्ड 37 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा सोनी का विजन: विकास, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाएं…. मेरी प्राथमिकता

दुर्ग – आजाद वार्ड 37 से श्रद्धा सोनी कांग्रेस के पूर्व पार्षद रह चुकी है उन्होंने पिछले वर्ष के कार्यकाल को लेकर कहा कि वार्ड में निरंतर पिछले वर्ष विकास कार्य हुए हैं और आने वाले समय में वार्ड की जितनी प्राथमिकताएं है और जो घोषणाएं और वार्ड की जनता को जो मूलभूत समस्याएं जो आती है या हो रही होगी उन सभी समस्याओं का निराकरण करेंगे । और आने वाले समय में सबसे पहली प्राथमिकता वार्ड का विकास कार्य रहेगा जिसे देखते हुए हम आगे वार्ड का विकास कार्य करेंगे।



इस बार वार्ड में चार प्रत्याशी खड़े हुए हैं जिसमें पार्टी लेवल से दो प्रत्याशी भाजपा से शिव नायक और कांग्रेस से श्रद्धा सोनी पर भरोसा जताया गया है वार्ड के विकास को लेकर वही निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी जिसमें ध्रुव कुमार लंगूर सोनी वा लक्की नागेश ने भी वार्ड में पार्षद बनने वार्ड में लोगों के बीच अनेक दावे व घोषणा कर रहे हैं। नगरी निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है जिसमें 11 फरवरी को मतदान दिया जाएगा। देखने वाली बात यह है कि वार्ड की जनता किस पर भरोसा जताती है और अपना पार्षद चुनकर लाती है।



पार्षद प्रत्याशी श्रद्धा सोनी ने कहा वार्ड 37 की समस्याओं के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगी एवं समस्त वार्ड वासियों के सुख-दुख में सहभागी बनूंगी। पिछले चुनाव में जैसे आपने स्नेह एवं सहयोग मुझे प्रदान किया है इस बार भी अपना सहयोग व आशीर्वाद देकर मुझे विजय बनाए।
पार्षद प्रत्याशी श्रद्धा सोनी ने कहा वार्ड 37 की समस्याओं के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगी एवं समस्त वार्ड वासियों के सुख-दुख में सहभागी बनूंगी। पिछले चुनाव में जैसे आपने स्नेह एवं सहयोग मुझे प्रदान किया है इस बार भी अपना सहयोग व आशीर्वाद देकर मुझे विजय बनाए।
-1.वार्ड का और बेहतरीन विकास करेंगे
- मूलभूत आवश्यकता मेरी प्राथमिकता
- अपराधीक गतिविधियो को रोकने पूरे वार्ड 37 में सी सी टीवी कैमरा लगाना