दुर्ग
दूसरी बार जनपद सदस्य बने राकेश हिरवानी, ग्राम पॉउबारा में खुशी की लहर

दूर्ग | दूर्ग ब्लाक के ग्राम पॉउबारा निवासी और कृषि समिति के सभापति राकेश हिरवानी ने दूसरी बार चुनाव जीतकर जनपद सदस्य के रूप में फिर से अपना स्थान सुनिश्चित किया है।



यह उनके कार्यों और जनता के प्रति समर्पण का परिणाम है। राकेश हिरवानी के इस शानदार विजय पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है।



सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल की तरफ से राकेश हिरवानी को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई!