दुर्ग
धर्मेंद्र बंजारे 400+ वोटों से सरपंच निर्वाचित, नवलकिशेर सिंह ने चौथी बार जीता पंच पद

दूर्ग | दूर्ग ब्लाक के ग्राम पंचायत डुमरडीह में धर्मेंद्र बंजारे ने 400+ वोटों से जीत कर सरपंच पद पर कब्जा किया।



इस शानदार विजय के साथ ही उन्होंने अपनी लोकप्रियता और जनता के बीच विश्वास को साबित किया।



वहीं, नवलकिशेर सिंह ने लगातार चौथी बार पंच पद पर जीत दर्ज की, जो उनकी कड़ी मेहनत और जनसमर्थन का प्रमाण है।

सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल की तरफ से धर्मेंद्र बंजारे और नवलकिशेर सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई!