कांकेर में मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर

कांकेर | बस्तर संभाग के कांकेर जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें जवान नक्सलियों को घेरकर फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।



सूत्रों के अनुसार, छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के बिनागुंडा और कुरूषकोड़ो इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद 19 मार्च को DRG, बस्तर फाइटर्स और BSF के जवानों को ऑपरेशन पर भेजा गया था।



20 मार्च की सुबह करीब 8 बजे नक्सलियों ने फोर्स पर फायरिंग शुरू की। शाम तक रुक-रुककर गोलीबारी चलती रही। जब गोलीबारी रुकी, तो जवानों ने सर्चिंग के दौरान 4 नक्सलियों के शव बरामद किए। मौके से हथियार और अन्य नक्सली सामान भी बरामद किया गया।

https://x.com/BSFChhattisgarh/status/1902969418956570688?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1902969418956570688%7Ctwgr%5Eaf7a08b5904335f4511e4047050db0ed2fee3755%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Frojnamchanews.com%2Farchives%2F19355