भिलाई हादसा: ट्रक के पहिए में फंसा युवक, पैर की हड्डियां चकनाचूर

दुर्ग। जिले में सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों ने सनसनी फैला दी। एक घटना में युवक के दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, वहीं दूसरी दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।



छावनी चौक के पास दर्दनाक हादसा, युवक के दोनों पैर टूटे




दुर्ग जिले के छावनी चौक के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार अजय जोशी (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। वह जामुल थाना क्षेत्र अंतर्गत सतनामी बस्ती, बंछोर इलेक्ट्रिकल्स के पीछे रहने वाला है।
घटना शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अजय की बाइक एक बड़े ट्रक के पिछले टायर में फंस गई, और अजय का एक पैर उसी में फंस गया। दर्दनाक हादसे में उसके बाएं पैर का मांस पूरी तरह उधड़ गया और दाएं पैर की हड्डियां कई जगह से टूट गईं।
ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डायल-112 को सूचना दी और अजय को निकालकर लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल, दुर्ग रेफर किया गया है।
अवंतिबाई चौक में तेज रफ्तार की भेंट चढ़ा युवक
एक अन्य हादसा कोहका के अवंतिबाई चौक में हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को तेज टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल स्थित मॉर्चुरी में रखवाया है। सोमवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। मृतक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
तेज रफ्तार और लापरवाही से बढ़ रहे हादसे
दुर्ग में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं प्रशासन और नागरिकों दोनों के लिए चेतावनी हैं। तेज रफ्तार, भारी वाहनों की लापरवाही और सड़कों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी ऐसे हादसों को जन्म दे रही है।