दुर्ग
अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी देने दुर्ग पुलिस की “रक्षा टीम” पहुंची साईं गर्ल्स हॉस्टल व प्राइम कैरियर इंस्टिट्यूट

दुर्ग | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) पद्म तंवर के मार्गदर्शन में रक्षा टीम दुर्ग के महिला आरक्षक सुषमा चौरे क्रमांक 775, महिला आरक्षक यमीता साहू क्रमांक 755,



महिला आरक्षक नागेश्वरी क्रमांक 437 द्वारा साईं गर्ल्स हॉस्टल एवं प्राइम कैरियर इंस्टिट्यूट sector 10 भिलाई के छात्रों एवं शिक्षकों को अभिव्यक्त ऍप के संबंध में बताया गया,




अभियक्ति एप की जानकारी दी जाकर 33 छात्रों एवं शिक्षकों को मोबाइल पर इस ऐप को डाउनलोड कराया गया|