दुर्ग
अभी 7.30बजे के बाद खुलेंगे नल..

दुर्ग | भारी बारिश के चलते शिवनाथ नदी महमरा एनीकेट में बाढ़ के कारण 10 फीट ऊपर चल पानी रहा है इसके चलते इंटकवेल से प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और दिन भर में बघेरा टंकी में धीरे धीरे पानी भरा गया है अतः अभी रात्रि 7.30 बजे के बाद नल खुलेंगे किंतु कल सुबह बुधवार की सुबह की पाली का नल नहीं खुलेंगे।


