दुर्ग
शिवनाथ नदी हादसा: एक्टिवा सवार दो लोग बहे, एक की मौत

दुर्ग | मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला में शिवनाथ नदी के एनीकट से गुजर रहे दो स्कूटी सवार युवक नदी के तेज बहाव में बह गए। इस दौरान एक युवक को किसी तरह बाहर निकल गया लेकिन दूसरे का कुछ पता नहीं चला | मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन के बाद युवक का शव बाहर निकाला है।



ग्राम भेड़सर निवासी सियाराम (48) दुर्ग से अपने गांव जा रहा था। उसका एक साथी भी साथ में था। दोनों बाइक से जा रहे थे, जब शिवनाथ नदी क्रॉस करते समय पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। एसडीआरएफ की टीम ने रविवार रात से सोमवार दोपहर तक युवक की तलाश की और अंततः शव बरामद किया गया।


