बारिश की मार: घरों में पानी घुसा, टुल्लू पंप लगाने की नौबत

दुर्ग | दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीसेगांव में बुधवार को हुई झमाझम बारिश ने स्थानीय जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। ग्राम पंचायत की नालियां जाम हो जाने के कारण कई घरों में पानी भर गया। बारिश रुकने के बाद लोग अपने घरों से पानी निकालने में जुट गए, जबकि कई लोगों ने पानी निकालने के लिए टुल्लू पंप का सहारा लिया।



पीसेगांव निवासी खेमलाल देशमुख ने बताया कि गांव में केवल एक तरफ नाली बनाई गई है, जिससे अधिकांश मोहल्लों का पानी उसी नाली में आ जाता है। इस कारण, बारिश के दौरान उनके घर में डेढ़ फीट पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि कई सामान डूबकर खराब हो गए हैं, जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।




गांव में बनी अधिकांश नालियों का निस्तारण सही से न होने के कारण थोड़ी सी बारिश में ही नालियां लबालब भर जाती हैं। इसके चलते आसपास के क्षेत्र भी जलमग्न हो जाते हैं, और कई घरों में पानी घुस जाता है। यह स्थिति आज पीसेगांव में स्पष्ट रूप से देखी गई। स्थानीय प्रशासन से इस समस्या के समाधान की अपेक्षा की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसे हालात से बचा जा सके।