दुर्ग
कब्बड़ी ग्राउंड में मां चंडिका मंदिर का ज्योति कलश विसर्जन

दुर्ग | युवा एकता दुर्गोत्सव समिती द्वारा चंडी मंदिर, मठपारा, नया तालाब रोड, वार्ड नंबर तीन, कब्बड़ी ग्राउंड में मां चंडिका मंदिर का ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर दुर्ग शहर के विधायक गजेंद्र यादव ने कलश विसर्जन किया और माता अम्बे के दर्शन किए।



वार्ड पार्षद नरेंद्र बंजारे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने माता के चरणों में माथा टेककर श्रद्धा अर्पित की। इस धार्मिक आयोजन में स्थानीय जनता की भी बड़ी संख्या में भागीदारी रही, जिसने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।



कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने समर्पण और श्रद्धा के साथ मां चंडिका की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर सभी ने मिलकर मां के प्रति अपनी आस्था और भक्ति को दर्शाया।