दोसे में लोहे की कील: तृप्ति रेस्टोरेंट पर ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़

दुर्ग | पद्मनाभपुर स्थित तृप्ति रेस्टोरेंट में दोसे में लोहे की कील मिलने की घटना से खलबली मच गई है। एक ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद ग्राहक ने खाद्य विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक न तो कोई जांच की गई है और न ही कोई कार्रवाई हुई है। बता दें कि तृप्ति स्वीट्स और रेस्टोरेंट शहर की एक प्रतिष्ठित संस्थान हैं। शहर के लाखों का भरोसा इस प्रतिष्ठान से जुड़़ा है।




खाने की गुणवत्ता लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना से उनकी चिंता बढ़ गई है। तैयार वीडियों में एक व्यक्ति ने दोसा का आर्डर दिया। आर्डर के बाद दोसा है। उस व्यक्ति ने जैसे दोसा खाना शुरू किया, उसमें लोहे की कील निकली। इसकी शिकायत उसने सबसे पहले काउंटर में बैठे व्यक्ति से की। साथ ही कहा कि उस व्यक्ति को बुलाया जाए, जिसने ये दोसा बनाया है। पर उसकी सुनवाई नहीं हुई, बाद में दुकान के मालिक को बुलाया गया, उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।




इसके बाद उन्होंने माफी मांगी। इसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कहीं किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इस पूरे मामले को लेकर तृप्ति रेस्टोरेंट के संचालक का कहना है कि गुणवत्ता में कहीं किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई।
दोसे में खीला नहीं आ सकता, यदि आया है तो कैसे आया, उन्हें खुद ही समझ नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि शहर में वे सालों से व्यापार कर रहे हैं। उनकी दुकान को लेकर कभी इस प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई है। फिर भी वे इस मामले को लेकर लगाए गए कैमरों की मदद से खुद जांच कर रहे हैं।