ब्रेकिंग
बस स्टैंड में के सार्वजनिक प्याऊ घर (शीतल जल) प्रारंभ गोल्डन ऐरो अवार्ड एवं प्रधान मंत्री शील्ड अवार्ड दुर्ग को मिला दुर्ग पुलिस में कार्यरत प्रशिक्षु डीएसपी आकर्षि कश्यप ने जीते 03 गोल्ड मेडल -अचानक आए तूफान से 33Kv लाईन पर बड़ा पेड़ गिरा,फिल्टर प्लांट में विद्युत सप्लाई ठप्प होने से कई वार्... गुण्डागर्दी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदी गाड़ियों में HSRP लगवाना अनिवार्य, नहीं तो देना होगा 500 से 10,000 तक ज... बिना लाइसेंस के व्यापार करने वालो पर गिरेगी गाज,जांच में निकलेगी निगम आयुक्त ने ली सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों की बैठक वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का डोर टू डोर कैंपेन शुरू, जनता से सीधे संवाद कर सुनी समस्याएं छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला रुख, अगले चार दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट
दुर्ग

दोसे में लोहे की कील: तृप्ति रेस्टोरेंट पर ग्राहकों की सेहत से खिलवाड़

दुर्ग | पद्मनाभपुर स्थित तृप्ति रेस्टोरेंट में दोसे में लोहे की कील मिलने की घटना से खलबली मच गई है। एक ग्राहक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद ग्राहक ने खाद्य विभाग से शिकायत की, लेकिन अब तक न तो कोई जांच की गई है और न ही कोई कार्रवाई हुई है। बता दें कि तृप्ति स्वीट्स और रेस्टोरेंट शहर की एक प्रतिष्ठित संस्थान हैं। शहर के लाखों का भरोसा इस प्रतिष्ठान से जुड़़ा है।

खाने की गुणवत्ता लोग खूब पसंद करते हैं। ऐसे में इस तरह की घटना से उनकी चिंता बढ़ गई है। तैयार ​वीडियों में एक व्यक्ति ने दोसा का आर्डर दिया। आर्डर के बाद दोसा है। उस व्यक्ति ने जैसे दोसा खाना शुरू किया, उसमें लोहे की कील निकली। इसकी शिकायत उसने सबसे पहले काउंटर में बैठे व्यक्ति से की। साथ ही कहा कि उस व्यक्ति को बुलाया जाए, जिसने ये दोसा बनाया है। पर उसकी सुनवाई नहीं हुई, बाद में दुकान के मालिक को बुलाया गया, उन्हें पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।

इसके बाद उन्होंने माफी मांगी। इसके बाद ग्राहक ने इसकी शिकायत खाद्य विभाग से की। बहरहाल समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कहीं किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। इस पूरे मामले को लेकर तृप्ति रेस्टोरेंट के संचालक का कहना है कि गुणवत्ता में कहीं किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती गई।

दोसे में खीला नहीं आ सकता, यदि आया है तो कैसे आया, उन्हें खुद ही समझ नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि शहर में वे सालों से व्यापार कर रहे हैं। उनकी दुकान को लेकर कभी इस प्रकार की शिकायत सामने नहीं आई है। फिर भी वे इस मामले को लेकर लगाए गए कैमरों की मदद से खुद जांच कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button