रायपुर में जुआ खेल को लेकर 3 मारपीट की वारदात, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

रायपुर । रायपुर के खरोरा में जुआ खेल को लेकर तीन अलग-अलग मारपीट की घटनाएं हुईं। इन घटनाओं में जुआरियों के बीच पैसों के लेनदेन और पंखा चालू करने को लेकर मारपीट हुई।



पहली घटना में शुभम चौहान ने खरोरा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 28 अक्टूबर की रात गांव के मंच पर जुआ खेल चल रहा था। जब उसने पंखा चालू किया तो जुआरियों ने उसे गाली गलौज देकर पीट दिया।



दूसरी घटना में संतोष घृतलहरे ने बताया कि गांव के बाहर जुआ चल रहा था, जहां वह देखने गया था। वहां पर आदर्श बांधे और भुरू बांधे के साथ पैसे को लेकर वाद विवाद हुआ और मारपीट हुई। संतोष का सिर फूट गया और उसे खून निकलने लगा।

तीसरी घटना में राहुल यादव ने बताया कि 30 अक्टूबर को वह अपने सेठ के घर से पैसे लेकर लौट रहा था तभी अंगेश्वर पाल, इंद्र कुमार साहू और नागेश्वर वर्मा ने उसे रोक लिया। उन्होंने राहुल के पास रखे पैसों को जुआ खेलने के लिए मांगा और मना करने पर मारपीट की।