छत्तीसगढ़ का पहला सोलर हॉस्पिटल: हरित क्रांति की दिशा में बड़ा कदम

रायपुर। राज्य में ऊर्जा संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने क्रेडा हर क्षेत्र में अनेक परियोजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है।



चिकित्सा के क्षेत्र में जिला चिकित्सालयों को मॉडल ऊर्जा दक्ष चिकित्सालयों में विकसित करने की दिशा में वर्ष 2024-25 के लिए जशपुर जिला चिकित्सालय को ऊर्जा दक्ष चिकित्सालय में विकसित किया जा रहा है।



क्रेडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में जशपुर जिला चिकित्सालय का प्राथमिक ऊर्जा अंकेक्षण कर साधारण व अधिक विद्युत खपत वाले उपकरणों जैसे- एसी, पंखा, ट्यूब लाईट, स्ट्रीट लाईट, पम्प इत्यादि उपकरणों को ऊर्जा दक्ष उपकरणों से क्रेडा द्वारा प्रतिस्थापित किया जाएगा।

इस परियोजना से जिला चिकित्सालय की ना केवल ऊर्जा की बचत होगी बल्कि बिजली बिल के भार में भी कमी आयेगी। यह परियोजना अन्य चिकित्सालय को भी ऊर्जा दक्ष उपकरणों के उपयोग के लिए प्रेरित करेगा। यह परियोजना ऊर्जा दक्षता ब्यूरों, भारत सरकार के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा।