तीन बच्चों को छोड़ 20 साल छोटे प्रेमी संग फरार हुई महिला, पति ने पुलिस से लगाई गुहार

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपने से 20 साल छोटे युवक के साथ फरार हो गई। महिला अपने तीन छोटे बच्चों को घर में छोड़कर प्रेम प्रसंग में भाग गई, जिससे पति और परिवार सदमे में हैं। सबसे छोटे बच्चे की उम्र मात्र कुछ महीने बताई जा रही है, जो मां के बिना रो-रोकर बेहाल है।





यह मामला धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर का है। बताया जा रहा है कि महिला हीराबाई का गांव के युवक इलियास बेग के साथ प्रेम संबंध था। पति दिनेश तिर्की गोवा में काम करता है और जब वह घर लौटा तो पत्नी को न पाकर परेशान हो गया। बच्चों ने बताया कि उनकी मां कई दिनों से युवक इलियास बेग से मिल रही थी और कुछ दिन पहले वह उसी के साथ चली गई।




पत्नी के गायब होने पर दिनेश तिर्की ने पहले गांववालों और ससुराल में पूछताछ की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद उसने धरमजयगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि, पंचायत चुनाव की व्यस्तता के कारण पुलिस अभी तक इस मामले की जांच शुरू नहीं कर पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले की जांच कर महिला का पता लगाया जाएगा।
इस घटना से गांव में भी चर्चाओं का दौर जारी है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर महिला ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर जाने का इतना बड़ा फैसला क्यों लिया? क्या वह पति के साथ खुश नहीं थी, या फिर प्रेमी के साथ जाने के लिए कोई और मजबूरी थी?
इस बीच, पीड़ित पति दिनेश तिर्की ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी को जल्द से जल्द खोजा जाए। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को माफ करने के लिए तैयार है, लेकिन बच्चों की हालत देखकर परेशान है। उन्होंने कहा, **”मेरे बच्चे अपनी मां के बिना नहीं रह सकते, कृपया उसे ढूंढकर वापस लाया जाए।”
अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक कार्रवाई करती है और महिला को तलाशने में कितनी सफल होती है।