रायपुर
400 से अधिक चाकूबाजों और अपराधिक तत्वों को थानों में तलब, 42 के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 67 के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाई गईं

रायपुर। रायपुर पुलिस ने आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए बड़ा अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत 400 से अधिक चाकूबाजों और अपराधिक तत्वों को थानों में तलब किया गया और उन्हें समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहकर शांति पूर्वक अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें।



अभियान के दौरान, 42 चाकूबाजों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 67 अपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराएं लगाई गईं। पुलिस ने इन लोगों को निर्देश दिया कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें और सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।



इस अभियान का उद्देश्य अपराधिक तत्वों पर नकेल कसना और अपराधों की रोकथाम करना है। पुलिस ने कहा कि वे अपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे और शहर में शांति और सुरक्षा बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।