स्वास्थ्य शिविर आयोजन

भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रमों हेतु जिला भाजपा प्रभारी . राजीव अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला अध्यक्ष. जितेन्द्र वर्मा जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया है। इसी तारतम्य में वार्ड 60 की कार्यकर्ता श्वेता ताम्रकार के संयोजकत्व अंतिम आयोजन “स्वास्थ्य शिविर” का किया जा रहा हैं।



स्वास्थ्य शिविर में आपकी गरिमामयी उपस्थिति प्रार्थनीय है



आयोजन में प्रमुख रूप से

सांसद -विजय बघेल
विधायक – ललित चन्द्राकर (सदस्य- सेवा पखवाड़ा प्रदेश टोली)
विधायक -. गजेन्द्र यादव
महामंत्री -. सुरेन्द्र कौशिक
जिला सदस्यता प्रभारी -. राजेन्द्र पाध्ये
की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
::स्वास्थ्य शिविर::
दिनांक :- 03/10/2024
दिन :- गुरुवार
समय :- 09:00 बजे सुबह
स्थान :- शासकीय विद्यालय, कातुलबोर्ड चौक दुर्ग वार्ड 60
विनीत :: सेवा पखवाड़ा आयोजन समिति
अल्का बाघमार – जिला संयोजक
आशीष निमजे – जिला सदस्य
साजन जोसेफ – जिला सदस्य
धर्मेंद्र यादव – जिला सदस्य
**
निवेदक – श्वेता ताम्रकार
कार्यक्रम संयोजक, स्वास्थ्य शिविर