समाधि लेने की कोशिश: बुजुर्ग बैगा को पुलिस और प्रशासन ने बचाया

डे नारायण सिंह बघेल की रिपोर्ट :-



धमतरी | जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां रविवार को बड़ी घटना होते होते बच गई है,,,धमतरी से लगे गांव में एक बैगा समाधि लेने वाला ही था तभी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम पहुंचकर बुजुर्ग बैगा को जिला अस्पताल लाया गया और इलाज करवाया गया है,



,,धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कसावाही में उस वक्त हड़कंप मच गया जब फूलसिंह निर्मलकर नाम के बैगा ने अपनी समाधि की घोषणा कर दी थी,,

,जिससे उनके अनुयायी दूर-दूर से समाधि देखने पहुंच भी गए थे,
,,समय में जानकारी मिलते ही रुद्री पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकरी तत्काल मौके पर पहुंचकर फूल सिंह को उठाकर जिला अस्पताल लाए |
जहां उनका इलाज कराया जा रहा है,,,बहरहाल फूलसिंह का अब कहां है उन्हें समाधि लेना था स्थल भी तय हो चुका था लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं करने का वादा भी किया है,,,।