मोटर सायकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

भिलाई | थाना सुपेला पुलिस ने मोटरसायकल चोरी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की गई एक एक्टिवा और एक बाजाज डिस्कवर मोटरसायकल बरामद की गई है, जिनकी कुल कीमत 35,000 रुपये बताई जा रही है।



प्रार्थी निखिल खत्री, निवासी सिंधी कॉलोनी, स्टेशन रोड, दुर्ग ने दिनांक 11 सितंबर 2024 को सुपेला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी एक्टिवा स्कूटी, जो आकाश गंगा सुपेला में खड़ी थी, किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी कर ली है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी थी।



पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी।

मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास गौठान क्षेत्र में चोरी की मोटरसायकल बेचने की कोशिश कर रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने प्रार्थी की एक्टिवा को आकाश गंगा सुपेला से चोरी किया था।
आरोपी :-
गिरफ्तार आरोपी सुमीत भोई (23 वर्ष), निवासी बांसपारा, न्यू बस स्टैंड के पीछे, दुर्ग, थाना मोहन नगर का रहने वाला है। वह आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्रकाशचंद्र तिवारी, मनीष अग्निहोत्री, एहफाज खान, सुरेंद्र गिरी, अजीत सिंह और अजय देवांगन का विशेष योगदान रहा।
प्रकरण विवरण:
- अपराध क्रमांक: 981/2024
- धारा: 303(2), बीएनएस
- जप्ती: एक एक्टिवा और एक बाजाज डिस्कवर मोटरसायकल (कुल मूल्य 35,000 रुपये)
आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।