पत्थर खदान में मिली महिला की लाश, पुलिस जांच में जुटी

दुर्ग । दुर्ग के उतई थाना अंतर्गत ग्राम छाटा में एक पत्थर खदान में एक महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। महिला की उम्र 50 वर्ष के करीब बताई जा रही है और उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।



पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम गोड़पेंडरी और छाटा के बीच एक पत्थर खदान में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद किया और पीएम के लिए भेज दिया।



आसपास पूछताछ के बाद मृतक की पहचान ग्राम अचानकपुर निवासी उर्मिला हिरवानी (50 वर्ष) के रूप में हुई। मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। इसके चलते आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या का शव को ठिकाने लगाया गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों और आसपास के लोगों का बयान लिया जा रहा है।