बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, गृहमंत्री ने दिए सख्त निर्देश

भिलाई । छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने भिलाई में बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बांग्लादेश से आने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ में जहां भी पाया जाएगा, उन्हें वहां से निकाला जाएगा और बाहर भेजा जाएगा।



गृहमंत्री ने बताया कि कोंडागांव जिले से 46 बांग्लादेशी अभी जेल में हैं, जबकि बस्तर से लगभग 500 और कवर्धा जिले से करीबन 350 बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि अगर वह लोग गलत तरीके से यहां आए होंगे तो उनको गिरफ्तार कर वापस उनके देश भेजा जाएगा।



इसके अलावा, गृहमंत्री ने कहा कि दुर्ग जिले में भी बांग्लादेशी लोगों के रहने की जानकारी मिली है। जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जंगलों में बंदूक लेकर घूमने वाले नक्सलियों को मुख्य धारा में लाने का हमारा मुख्य उद्देश्य है।
