सांसद विजय बघेल के प्रयास से नंदिनी एयरपोर्ट फिर से शुरू होगा, दुर्ग संभाग के लोगों में खुशी की लहर

दुर्ग| सांसद विजय बघेल के प्रयासो से एक बार फिर से दुर्ग का नंदिनी एयरपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है। सांसद ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडु से मुलाकात कर नंदिनी एयरपोर्ट को पुनः विकसित करने तथा प्रारंभ करने की मांग रखी है। इस पर उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया है और जल्द ही एयरपोर्ट को शुरू करने की बात कहीं है।



बता दें, अहिवारा नगर पंचायत के प्रथम अध्यक्ष तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर सिंह ने दुर्ग सांसद विजय बघेल के प्रयास की सराहना की है। उन्होंने कहा कि नंदिनी जिसे भिलाई एयरपोर्ट भी कहा जाता है यदि जल्द शुरू हुआ तो इस पूरे इलाके की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी।



जामुल से लेकर अहिवारा तक विकास की संभावनाओं का नया द्वारा खुल जाएगा। बड़ी संख्या में आसपास के लोग स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर जाते हैं, यहां के लोगों को काफी परेशानी होती है, यदि भिलाई एयरपोर्ट पुन: शुरू होगा तो लोगों का समय भी बचेगा परेशानी से निजाद भी मिलेगी।
हाल ही में दुर्ग सांसद विजय बघेल व पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडु से मुलाकात कर नंदिनी एयरपोर्ट को पुन: विकसित करने तथा प्रारंभ करने की मांग रखी।
दुर्ग सांसद विजय बघेल ने नागरिक उड्डयन मंत्री को बताया कि नंदिनी एयरपोर्ट जिसे भिलाई एयरपोर्ट भी कहा जाता है, जो भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड सेल के स्वामित्व में है। वर्तमान में बंद स्थिति में है।
यह एयरपोर्ट भिलाई स्टील प्लांट के निजी उपयोग हेतु विकसित किया गया था, परन्तु 1998 में हुए एक विमान दुर्घटना के बाद से इसे बंद कर दिया गया और वर्तमान में इसका बुनियादी ढांचा जर्जर स्थिति में है।
सैकड़ों एकड़ खाली भूमि इसके विस्तार के लिए उपयोगी है। भिलाई क्षेत्र के विकास में एयरपोर्ट की भूमिका औद्योगिक और आर्थिक महत्व है। इस कदम से न केवल भिलाई बल्कि दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा, कबीर धाम और अन्य आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को भी लाभ मिलेगा,इस विकास कार्य के लिये राममोहन नायडू नागरिक उड्डयन मंत्री ने आश्वासन दिया है।
भाजपा नेता रविशंकर सिंह ने कहा कि नंदिनी एयरपोर्ट के पास सैकड़ों एकड़ भूमि है। इस एयरपोर्ट के बंद होने के बाद से पूरे क्षेत्र के विकास पर असर पड़ा था। यदि यह पुन: प्रारंभ होता है तो पूरा क्षेत्र फिर से विकास की रफ्तार पकड़ लेगा, इसलिए सांसद का यह प्रयास बेहद स्वागतयोग्य है।
साथ ही पूरे दुर्ग संभाग के लोगों को राहत मिलेगी। रविशंकर सिंह ने कहा कि दुर्ग सांसद की सोच वास्तव में दूरगामी सोच है, आज तक इस विषय में किसी ने नहीं सोचा था, दुर्ग सांसद ने इसे संज्ञान में लिया, और पहल शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि जामुल से लेकर अहिवारा यहां तक की पूरे दुर्ग संभाग के लोग में इस खबर से एक सकरात्मक उत्साह का माहौल दिखाई दे रहा है।