दुकान में चोरी का प्रयास, पुलिस ने मामला किया दर्ज

दुर्ग। सीसीटीवी कैमरे का कनेक्शन मोबाइल से होने के कारण एक दुकान में चोरी होते-होते बच गई।



मौके पर प्रार्थी के पहुंचने पर आरोपी वहां से भाग निकला। प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस फुटेज में दिख रहे आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।



पुलिस के मुताबिक प्रार्थी महेंद्र कश्यप ब्राह्मण पारा दुर्ग में रहता है। उसका गांधी चौक दुर्ग में मनमोहन भंडार के नाम से मिष्ठान दुकान है,

जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं तथा सीसीटीवी कैमरे को उसने अपने घर के मोबाइल से कनेक्ट किया हुआ है।
10 दिसंबर की रात लगभग 11:30 बजे वह खाना खाकर घर में टीवी देख रहा था।
उसी समय उसके बेटे ने प्रार्थी को बताया कि मोबाइल में दिख रहा है कि दुकान की छत में एक अज्ञात व्यक्ति लोहे के ग्रिल को काटकर रस्सी बांधकर दुकान में घुसकर चोरी कर रहा है।
इस पर प्रार्थी अपने लड़के एवं आसपास के लोगों को लेकर दुकान पर पहुंचा। लोगों के आने की आहट मिलते ही आरोपी वहां से भाग निकला।
सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात व्यक्ति का फुटेज आ गया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।