भिलाई
अवैध शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार, मोहन नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भिलाईनगर: मोहन नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम खुर्शुल, थाना पुलगांव क्षेत्र में अवैध शराब बेचने के आरोपी को गिरफ्तार किया। कार्रवाई में आरोपी गजेंद्र के कब्जे से 33 पव्वा देशी मदिरा मसाला और नगद 270 रुपये बरामद किए गए।



दिनांक 14-12-2024 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हाईवे से कसरिडीह की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर गजेंद्र नामक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना मोहन नगर की टीम ने त्वरित जांच और छापेमारी की।



बरामदगी और गिरफ्तारी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी गजेंद्र को गिरफ्तार किया और उसके पास से 33 पव्वा देशी मदिरा मसाला और बिक्री से प्राप्त नगद 270 रुपये जब्त किए। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
