छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, शीतलहर का असर जारी: 18 दिसंबर से हल्की बारिश की संभावना

छत्तीसगढ़ | उत्तर से आ रही शुष्क हवा के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में शीतलहर के हालात हैं।



वहीं कल (मंगलवार) से कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहेंगे। इससे रात का तापमान बढ़ेगा।



प्रदेश के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, मुंगेली, दुर्ग, महासमुंद, खैरागढ़-छुइखदान-गंडई, कबीरधाम, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, सरगुजा और बलरामपुर में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है।
17 दिसंबर से छत्तीसगढ़ में आकाश आंशिक मेघमय रहने तथा 18 दिसंबर से दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की सम्भावना है।
आगामी 24 घंटों में दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।
तत्पश्चात अगले दो दिनों में इसके और अधिक स्पष्ट होने व पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में तमिलनाडु तट की ओर बढ़ने की संभावना है।