दुर्ग
गुरु घासीदास जयंती पर कल मास विक्रय मार्केट बंद
दुर्ग | नगर पालिक निगम। बुधवार दिन 18 दिसंबर 2024 को गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर नगर निगम सीमाक्षेत्र में स्थित पशुवध गृह व मटन मार्केट पूर्णरूपेण बंद रहेंगे।






नगर निगम कमिश्नर सुमित अग्रवाल ने स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को उक्त दिवस पर पशुवध एवं विक्रय कार्य पूर्णतः प्रतिबंधित सुनिश्चित करने कहा है।



वहीं स्वास्थ्य विभाग को उक्त दिवस पर मांस विक्रय करते पाए जाने पर मांस जब्त करने, जुर्माना वसूलने एवं संबंधित के विरूद्ध यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।जन संपर्क विभाग/राजू बक्शी
