भिलाई
संत शिरोमणी गुरुघासीदास की महिमा अपार**सत्यप्रकाश बंजारे
रिसाली।आशीष नगर रिसाली पश्चिम के युवा समाजसेबी सत्यप्रकाश बंजारे ने गुरुघासीदास जयन्ती पर कहा की आज भी संत शिरोमणी गुरुघासीदास बाबा की महिमा अपार है।



उनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलकर समाज मे निरंतर विकास हो रहा है। साथ ही सामाजिक एकता औऱ मजबूत हो रही है।



बाबा जी ने सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलने का सन्देश देकर सबको एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। समाज के युवा व युवतियों में पढ़ाई के प्रति काफी जज्बा देखा जा रहा है।

वे अब समाजिक राजनितिक से लेकर विविध क्षेत्र में सफलता के सोपान तय कर रहे है।लेकिन समाज को सरकार की ओर से गणना के अनुकूल आरक्षण भी दिया जाना चाहिये।
अंत मे श्री बंजारे ने बताया की जैतखाम व सफेद ध्वज हमेशा समाज को संगठित रहकर हर क्षेत्र के सफल होने का सन्देश देता है।जिसे हम सबको मिलकर बरकार रखा जाना चाहिये