दुर्ग पुलिस की बड़ी सफलता: हॉस्पिटल सेक्टर में मारपीट और लूट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। हॉस्पिटल सेक्टर में मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है।






पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ एक नग मोबाइल एवं नगदी रकम 1250 रुपए को बरामद किया है। पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।



26 दिसंबर को प्रार्थी सूरज टांडी निवासी बांगला नंबर 4 सर्वेंट क्वार्टर 32 बांगला भिलाई ने शिकायत दर्ज कराई कि वह 25 दिसंबर की रात को अपनी माता के लिए दवाई लेकर अंबे मेडिकल सेक्टर 9 से वापस घर आ रहा था।

तभी हॉस्पिटल सेक्टर सड़क11 के पास आरोपीगण आर सैमुवल, आर सोनू जोशुआ एवं राजा के द्वारा प्राप्ति के साथ मारपीट कर उसके जैकेट के जेब में रख मोबाइल एवं नगदी रकम को लूट लिया था पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309 6 के तहत अपराध पंजीकृत कर जांच में लिया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर भिलाई सुखनंदन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में भिलाई नगर निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में लगाई गई थी|
पुलिस ने आरोपी और सैमुअल और सोनू राजा तथा जोशुआ अब्राहम को हॉस्पिटल सेक्टर के पास मार्केट में दिखाई दिए पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए सभी आरोपियों को पकड़ लिया आरोपियों को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।