25 दिनों से लापता एमएससी छात्रा मथुरा में मिली, पुलिस ने परिजनों को सौंपी

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के हॉस्टल से 25 दिनों से गायब एमएससी की छात्रा को पुलिस ने मथुरा से खोज निकाला है। छात्रा वृंदावन में परिक्रमा करते हुए मिली, जिसके बाद पुलिस ने उसे अपनी सुरक्षा में ले लिया।



गायब होने की पूरी कहानी
7 दिसंबर से छात्रा के परिजनों और रिश्तेदारों का उससे संपर्क नहीं हो पा रहा था। राजनांदगांव निवासी पिता ने रायपुर पहुंचकर उसकी गुमशुदगी की जानकारी दी, जिसके बाद मामला सामने आया। इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय हॉस्टल प्रबंधन और प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे थे।



मथुरा में ऐसे मिली छात्रा
मथुरा के राया थाना प्रभारी अजय कौशल के अनुसार, छात्रा नगला जंगली गांव के निवासी श्याम चौधरी को वृंदावन में परिक्रमा करते हुए मिली। श्याम चौधरी उसे अपने गांव ले गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद मथुरा पुलिस ने छात्रा को थाने लाकर पूछताछ की और रायपुर पुलिस को सूचित किया।

पुलिस और परिजनों ने की बातचीत
रायपुर पुलिस ने छात्रा के परिजनों को मथुरा बुलाकर उनकी बात कराई। इसके बाद छात्रा को लेकर पुलिस टीम शुक्रवार रात या शनिवार सुबह रायपुर पहुंचने की संभावना है।
हॉस्टल प्रबंधन पर सवाल
इस घटना के बाद पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के हॉस्टल प्रबंधन और प्रशासन पर सवाल उठे हैं। छात्रा के लापता होने के बावजूद प्रबंधन द्वारा तुरंत कार्रवाई नहीं किए जाने पर परिजनों और छात्र संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है।
पुलिस की सराहनीय भूमिका
छात्रा को सुरक्षित ढूंढ निकालने में रायपुर और मथुरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की सराहना की जा रही है। राया थाना प्रभारी अजय कौशल और रायपुर पुलिस की टीम ने मामले में त्वरित और प्रभावी कदम उठाए।
छात्रा की स्थिति और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि छात्रा सुरक्षित है और पूछताछ के दौरान उसने कुछ व्यक्तिगत कारण बताए, जिसकी जांच की जा रही है। रायपुर लौटने के बाद उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।