बार कोड के बिना सी.बी.सी. मशीन से जांच संभव नहीं
दुर्ग | जिले से प्रकाशित एक हिन्दी दैनिक समाचार पत्र में विगत दिवस प्रकाशित खबर दुर्ग के 23 अस्पतालों में सी.बी.सी. जांच बंद के संबंध में सीविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच.के. साहू ने अवगत कराया है|



कि जिला अस्पताल दुर्ग एवं लाल बहादुर शास्त्री हास्पिटल सुपेला में सी.बी.सी. मशीन जो मोक्षित कंपनी के सीजीएमएससी के द्वारा प्रदान किया गया है।



जिसमें बार कोड लगा हुआ है, जो संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रिजेंट के अभाव में जांच नहीं हो पा रहा है।

सीजीएमएससी के माध्यम से संपूर्ण छ.ग. में जब रिजेंट मोक्षित कंपनी का ही प्रदाय किया जाएगा तभी जांच किया जाना संभव है।
वर्तमान में जिला अस्पताल दुर्ग में 02 सी.बी.सी. मशीन बिना बार कोड वाले है जिसके माध्यम से प्रतिदिन 200 से 220 सी.बी.सी. टेस्ट/जांच किया जा रहा है।
सिविल हास्पिटल सुपेला भिलाई के मरीजों का सैंपल संग्रहण कर जिला अस्पताल दुर्ग में जांच किया जा रहा है।
इसी प्रकार एक अन्य दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार जिला अस्पताल की दोनों एक्सरे मशीन बंद प्राइवेट सेंटर में भेजे जा रहे मरीज के संबंध में बताया गया है कि जिला अस्पताल दुर्ग की डिजीटल एक्सरे मशीन 09 जनवरी 2025 को खराब हो गया था |
एवं मैनुवल एक्सरे मशीन से 23 लोगों का ईमरजेंसी में एक्सरे किया गया। एक्सरे मशीन का रिपेयर कर उसी दिन सुधार किया गया।
उसके बाद 10 जनवरी 2025 को 69 एक्सरे हुआ और 11 जनवरी 2025 को 83 लोगों का एक्सरे किया गया। वर्तमान में एक्सरे की सुविधा निरंतर मरीजों को प्रदान किया जा रहा है।