निक्षय निरामया 100-दिवसीय अभियान और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम पर ओरिएंटेशन का आयोजन

एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल, डोंडी में आज निक्षय निरामया 100-दिवसीय अभियान और टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।



इस अवसर पिरामल फाउंडेशन से गांधी फेलो अमन पाठक और पुजा कुमारी ने छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को संबोधित किया।



कार्यक्रम के दौरान, टीबी (तपेदिक) के लक्षणों और इससे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, 100-दिवसीय अभियान की रूपरेखा और इसके महत्व को रेखांकित किया गया।

गांधी फेलोज़ ने बताया कि भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य है और इसके लिए हर व्यक्ति की सहभागिता आवश्यक है।
ओरिएंटेशन में सभी उपस्थित लोगों को टीबी उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाने और अभियान को सफल बनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों में प्रांजल श्रीवास्तव (टीजीटी हिंदी), मनमोहन यादव (टीजीटी हिंदी), मोहित गौर (टीजीटी संस्कृत) समेत स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।