छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

रायपुर | छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आज एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 2025 के आम और उप चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।



यह प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार, 20 जनवरी 2025 को अपराह्न 03:00 बजे छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आयोजित होगी।



कार्यक्रम का स्थान: मीटिंग हॉल, भूतल, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय, निर्वाचन भवन, सेक्टर-19, नॉर्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर, रायपुर

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग द्वारा आगामी नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनावों की तारीखों की घोषणा की जाएगी, साथ ही राज्य में आचार संहिता भी आज से प्रभावी हो जाएगी।
निर्वाचन आयोग की ओर से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी तैयारियों और प्रक्रियाओं पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
राज्य में आचार संहिता के लागू होने के बाद, सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को चुनावी अभियान की दिशा में निर्धारित नियमों का पालन करना होगा।