दर्दनाक सड़क हादसे में 2 महिलाओं की मौत, 14 लोग घायल, पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल का किया दौरा

दुर्ग। सोमवार की रात बोरी थाना अंतर्गत दनिया गांव में दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो लोगों की मौत और 14 लोग घायल हुए हैं|



बताया जा रहा है कि यह सभी लोग भागवत कथा सुनकर वापस अपने घर जा रहे थे तभी दुनिया मोड़ पर पिकअप और ट्रक में टक्कर होने से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई |



घटना के बाद लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानिय लोगों ने घटनास्थल पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद किये। इस घटना में मृतक प्रतिमा यादव और मोनिका पटेल कुम्हारी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला अस्पताल दुर्ग एवं शंकराचार्य अस्पताल, दुर्ग पहुँचकर घायलों एवं उनके परिवारजनों से मुलाकात की तथा चिकित्सकों से उनकी स्थिति की जानकारी ली.
पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बोरी उप स्वास्थ्य केंद्र एम्स रायपुर जिला चिकित्सालय रायपुर और शंकराचार्य हॉस्पिटल दुर्ग में भर्ती कराया गया।