दुर्ग में घरेलू हिंसा के आरोपी की गिरफ्तारी, पत्नी पर गंभीर हमला

दुर्ग। राजधानी दुर्ग जिले के मरोदा थाना क्षेत्र में एक घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपी पति ने अपनी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता शशि देवी साह ने अपने पति विरेन्द्र साह के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कराया था।



आवेदिका शशि देवी साह ने पुलिस को बताया कि उसके पति विरेन्द्र साह द्वारा उसे बार-बार चरित्र पर शक कर झगड़ा और मारपीट की जाती थी। 23 दिसंबर 2024 को भी पति ने उसे अश्लील गालियाँ दी और जान से मारने की धमकी दी।



इसके बाद उसने ईंट से सिर पर वार कर गंभीर चोट पहुँचाई। शशि देवी को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल दुर्ग और फिर शंकरा अस्पताल जुनवानी रिफर किया गया, जहाँ उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
विवेचना और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी विरेन्द्र साह को फरार घोषित किया था, और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की थी।
22 जनवरी 2025 को आरोपी विरेन्द्र साह को हिरासत में लिया गया और पूछताछ की गई। उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त ईंट का टुकड़ा भी बरामद किया गया। आरोपी विरेन्द्र साह को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में, और अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
इस कार्यवाही में निरीक्षक आनंद शुक्ला, उप निरीक्षक सुरेन्द्र तारम, आरक्षक भूमिन्द्र वर्मा, मोहम्मद समीम खान, संतोष कोमा, लक्ष्मीनारायण यादव, परस मण्डावी, हेमंत नेताम का विशेष योगदान रहा है।
आरोपी पर धाराएँ
आरोपी विरेन्द्र साहू के खिलाफ अपराध क्रमांक 383/2024 में धारा 296, 351(1), 115, और 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह मामला घरेलू हिंसा के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और तत्परता का उदाहरण बनकर सामने आया है।