नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु सामान्य प्रेक्षक का हुआ दुर्ग आगमन

दुर्ग | छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा संचालक समाज कल्याण विभाग रोक्तिमा यादव (आईएएस) को दुर्ग जिले के नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। निर्वाचक प्रेक्षक रोक्तिमा यादव का दुर्ग में आगमन हो गया है।



उन्होंने आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी से नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के निर्वाचन कार्या पर चर्चा की। उन्होंने जिले के समस्त रिटर्निंग/सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्वाचन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।



निर्वाचन प्रेक्षक रोक्तिमा यादव (आईएएस) से नगरीय निकाय/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के संबंध में सेक्टर-06 भिलाई निवास अपार्टमेंट क्रमांक-31 में प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 12 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। उनका मोबाईल नंबर 7646946562 है।
