ब्रेकिंग
केंद्र सरकार की कथित तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन, ED कार्रवाई पर जताया विरोध गुरुवार को होगा बड़ा संधारण कार्य शटडाउन के कारण शाम की पाली में नही खुलेंगे नल,महापौर व आयुक्त ने ब... नेवई थाना में छात्रों को कराया गया पुलिस स्टेशन का भ्रमण कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप – डॉग स्क्वॉड और पुलिस ने संभाला... भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सकोरा में रखें दाना-पानी,महापौर अलका बाघमार ने किया सक... शिक्षक कालोनी नूतन चौक भिलाई में हुई लाखों के जेवरात चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त म... वार्ड नंबर 3 में भव्य ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न, महापौर और पार्षद ने लिया माताओं का आशीर्... -बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए, महापौर व आयुक... नगर सेवाएं विभाग अब सेक्टर के बाज़ारों के उन्नयन का करेगा कार्य सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल द्वारा सरकारी रोड पर गाड़ी ना पार्किंग हो इसलिए बेरियर लगाया गया
धमतरी

छत्तीसगढ़ में युवक की चाकू गोदकर हत्या, जीजा-साले पर आरोप

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी से फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है। जानकारी मिली है कि जीजा, साले ने मिलकर युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मामले में पुलीस ने आरोपियों को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की बांसपारा मंगल भवन के पास की बताई जा रही है। जहां मृतक युवक शंकर ढीमर उम्र 26 वर्ष मोहल्ले के एक शोक कार्यक्रम में शामिल हुआ फिर वहां से वापस लौटकर मंगल भवन के पास चौक में बैठा था, तभी जिस घर में शोक कार्यक्रम था उसी घर का रहने वाला युवक मोनू ध्रुव अपने जीजा के साथ पहुंचा और चौक में बैठे युवक शंकर ढीमर पर चाकू से हमला कर दिया।

घटना के बाद युवक को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई। इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलीस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button