छत्तीसगढ़
जिला पंचायत सदस्य की भाजपा प्रत्याशी श्रद्धा साहु ने कोकड़ी में ली बैठक

दूर्ग | जिला पंचायत क्षेत्र क्रमाक 8 दूर्ग ग्रामीण विधानसभा में जिला पंचायत सदस्य की



भाजपा से अधिकृत प्रत्यासी श्रद्धा साहु( बर्तन बैंक की संचालिका)ने शुक्रवार.को ग्राम कोकड़ी में कार्यकर्ताओ व ग्रामीणो की बैठक ली।



उन्होंने मत पत्र के पहले नम्बर पर एक पत्ती चुनाव चिन्ह पर मतदान करने की अपील की है।कोकड़ी में ग्रामीणो ने समर्थन करके भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

श्रद्गा साहू ने इस अवसर पर कहा की सुरु से बर्तन बैंक के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति हेतु सतत रूप से काम कर रही हु।
यह प्लास्टिक कितना नुक् सान देह है ।
इसकी कल्पना आप नही कर सकते। कोकड़ी गांव के प्रेम व स्नेह को देखकर में काफी उत्साहित हूं।
आपका मत निश्चित रूप से मेरे को मिलेगा।
जिसके लिये आप सबका ह्रदय से आभारी रहूंगी