दुर्ग
दुर्ग ब्रेकिंग : अस्पताल वार्ड 29 से निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू बबीता यादव 605 वोट से विजयी

दुर्ग | दुर्ग के अस्पताल वार्ड 29 में हुए चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी गुड्डू बबीता यादव ने 605 वोटों से जीत हासिल की।



यह उनके राजनीतिक सफर में एक अहम मील का पत्थर साबित हुआ है।



उनके विजयी होने से इस वार्ड में नई उम्मीदें और बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
