दुर्ग नगर निगम चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भाजपा कार्यकर्ता पर हमला, मामला थाने पहुंचा

दुर्ग | दुर्ग नगर निगम के वार्ड क्रमांक 34 में हुए चुनाव के बाद एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। कांग्रेस प्रत्याशी कन्या ढीमर हारने के बाद इतनी बौखलाहट में आईं कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी के प्रचार में जुटे कार्यकर्ता प्रदीप सिन्हा के घर पहुंचकर उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की। यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदीप सिन्हा को भाजपा द्वारा वार्ड का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया था। उन्होंने अपनी पार्टी के पक्ष में प्रचार किया और भाजपा प्रत्याशी कमल देवांगन को जीत दिलवाई।



हार के बाद कन्या ढीमर ने प्रदीप सिन्हा पर आरोप लगाया कि उनकी मेहनत की वजह से ही वह चुनाव हार गईं। इसके बाद उन्होंने प्रदीप सिन्हा के घर जाकर उन्हें गालियाँ दी और ईंट पत्थर फेंके।
इस घटना के बाद प्रदीप और उनके परिवार ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन थाना प्रभारी विजय यादव ने इसे आपसी गाली गलौज और विवाद बताया और दोनों पक्षों को कोर्ट जाने की सलाह दी।
भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं में इस घटना को लेकर गुस्सा है। उनका कहना है कि यह पहली बार है जब एक प्रत्याशी ने विपक्षी पार्टी के समर्थक के घर जाकर इस प्रकार का अभद्र व्यवहार किया।
इस पूरे घटनाक्रम ने दुर्ग में राजनीति और पारस्परिक संबंधों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।