ब्रेकिंग
कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा...
भिलाई

ई. डब्ल्यू. एस. जमीन की तलाश करेगा रिसाली निगम – महापौर परिषद की बैठक

रिसाली | नगर पालिक निगम रिसलाी क्षेत्र में शामिल ई.डब्ल्यू.एस. की जमीन की तलाश कर उसे चिन्हित किया जाएगा। उक्त निर्णय महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता वाली बैठक में लिया गया। महापौर परिषद की बैठक में दर्जनभर से ज्यादा विकास कार्य के प्रस्ताव को शासन को स्वीकृत के लिए भेजने का भी निर्णय लिया गया।

महापौर परिषद के सद्स्यों ने एक स्वर में प्रस्ताव पारित किया कि काॅलोनी निर्माण के समय आरक्षित की गई भूमि (ई.डब्ल्यू.एस.) की जमीन को पहले चिन्हित किया जाए। चिन्हांकन प्रक्रिया के बाद उसमें निगम की ओर से सूचना फलक लगाया जाए। महापौर शशि ने इसके लिए जिला प्रशासन के राजस्व विभाग को पत्र प्रेषित करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम भिलाई ने रिसाली निगम के गठन पश्चात एक पत्र जारी किया था।

इस पत्र में 28 स्थानों में ई.डब्ल्यू.एस. की जमीन होने का उल्लेख। निगम के अधिकारी पत्र के आधार पर ही पटवारी और राजस्व निरीक्षक की मदद से जमीन तलासेगा। महापौर परिषद की बैठक में एम.आई.सी. जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, सनीर साहू, चन्द्रप्रकाश सिंह, संजू नेताम, ममता यादव, डाॅ. सीमा साहू, परमेश्वर कुमार, आयुक्त मोनिका वर्मा, कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, एम.पी. देवांगन समेत विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

चलित शौचालय खरीदेगा निगम
महापौर परिषद के सद्स्यों ने स्वयं का शव वाहन और एक चलित शौचालय खरीदने प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया है। खास बात यह है कि वर्तमान में 40 वार्डो के लिए निगम के पास एक ही स्वर्ग रथ है। विषम परिस्थिति में रिसाली को दूसरे निकाय पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके अलावा परिषद के सद्स्यों ने नाली, सड़क, और भवन के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने का निर्णय लिया।

गार्डन के रख रखाव पर बनेगा प्लान
एम.आई.सी. ने बैठक में कहा कि निगम के अधिकारी उद्यानों के रख रखाव के लिए एक प्लान तैयार करे। वर्तमान में निगम क्षेत्र के उद्यान खण्डहर में तब्दील हो रहा है। परिषद के सद्स्यों ने कहा कि अधिकारी पहले प्लान तैयार करे फिर रख रखाव के लिए टेण्डर जारी करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button