ब्रेकिंग
गुण्डागर्दी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार एक अप्रैल 2019 से पहले खरीदी गाड़ियों में HSRP लगवाना अनिवार्य, नहीं तो देना होगा 500 से 10,000 तक ज... बिना लाइसेंस के व्यापार करने वालो पर गिरेगी गाज,जांच में निकलेगी निगम आयुक्त ने ली सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों की बैठक वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन का डोर टू डोर कैंपेन शुरू, जनता से सीधे संवाद कर सुनी समस्याएं छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला रुख, अगले चार दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट सर्व धर्म पार्टी कांग्रेस द्वारा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती का भव्य आयोजन — दुर्ग शहर में निकली शोभ... दिल दहला देने वाली वारदात: दोस्तों ने मिलकर युवक पर किया चाकू से हमला, मरा समझकर खेत में फेंका दहेज के लिए प्रताड़ना, तीन तलाक देकर की दूसरी शादी, मामला दर्ज स्पैरो के टैक्स संबंधी शिकायतों के लिए समाधान शिविर, मंगलवार 15 अप्रैल से 21 अप्रैल तक
रायपुर

बिहार के रेड लाइट एरिया में छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियां बरामद, पुलिस ने 5 दलालों को किया गिरफ्तार

रायपुर/ बिहार के रोहतास जिले के नटवार बाजार स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस और एनजीओ की टीम ने छापा मारकर छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया है। इन सभी को दबावपूर्वक देह व्यापार में धकेले जाने की आशंका है। पुलिस ने इस मामले में 5 दलालों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल सभी नाबालिगों को सासाराम स्थित बाल कल्याण समिति  में रखा गया है, जहां से उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए छत्तीसगढ़ से विशेष टीम रवाना होने की तैयारी में है।

बिहार पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस के बीच समन्वय

बिहार पुलिस ने छत्तीसगढ़ पुलिस को इस रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी है। बरामद नाबालिगों में से कई  जगदलपुर, अंबिकापुर, कोंडागांव और बेमेतरा जिलों की रहने वाली हैं। डीजीपी के निर्देश पर रायपुर में पुलिस विभाग, श्रम विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम तैयार की जा रही है। यह  27 सदस्यीय टीम जल्द ही बिहार रवाना होगी और नाबालिगों को सुरक्षित वापस लाएगी।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

बुधवार देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नटवार थाना क्षेत्र में बाहरी राज्यों से नाबालिग लड़कियों को लाकर डांस और गलत काम करवाया जा रहा है। पुलिस ने बाल कल्याण समिति एनजीओ की मदद से छापा मारकर इन लड़कियों को बचाया। गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं, जो लड़कियों के परिवारों से संपर्क रखते थे।

 

गरीबी का फायदा उठाकर लड़कियों को बेचा गया

बाल कल्याण समिति के सदस्य गगन पांडे के अनुसार, सभी लड़कियां बेहद गरीब परिवारों से आती हैं। कई मामलों में  माता-पिता ने लालच में आकर 50 हजार रुपये में अपनी बेटियों को बेच दिया। कुछ लड़कियों को  30-40 हजार रुपये में खरीदा गया  और उन्हें डांस व अन्य गलत काम करने के लिए मजबूर किया गया।

आगे की कार्रवाई जारी

रायपुर के एसएसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह ने बताया कि बिहार में फंसी छत्तीसगढ़ की नाबालिगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए महिला पुलिस अधिकारी, श्रम विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त टीम रवाना होगी। इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button