ब्रेकिंग
राजपूत क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ़ – रहटादह का 61 वां वार्षिक महाअधिवेशन डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह आयोजन 11 से 14 अप्रैल,मुख्य अथिति मेयर अलका बाघमार हुई शामिल कलेक्टर ने सुशासन संध्या चौपाल का किया अवलोकन जिले में बाल विवाह रोकने की कार्रवाई सफल, 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोका गया अपने धर्म रक्षा के प्रति सच्चा सेवक बने,गजेंद्र यादव श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जन्मोत्सव की दी बधाई गृह ग्राम दोनर बजरंग चौक स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की ... एल्युमीनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली कंपनी में विस्फोट,कई कर्मचारी घायल वाहन चालकों के लिए हेलमेट, सीटबेल्ट के उपयोग व लायसेंस एवं बीमा होना जरूरी- न्यायमूर्ति श्री अभय मनो... नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार
दुर्ग

बोरई औद्योगिक विकास केन्द्र में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

दुर्ग। बोरई औद्योगिक विकास केन्द्र, रसमड़ा, जिला दुर्ग स्थित टॉपवर्थ स्टील्स एण्ड पॉवर प्रा. लि. प्रांगण में 4 मार्च से 11 मार्च 2025 तक राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। इस दौरान सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

सप्ताह की शुरुआत 4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस ध्वज का रोहण कर और सेवानियुक्त कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा शपथ ग्रहण से की गई। इस दौरान सेवानियुक्त कर्मचारियों के लिए सुरक्षा पोस्टर, सुरक्षा स्लोगन, सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं, और सुरक्षा अभियान आयोजित किए गए। इन गतिविधियों का उद्देश्य सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देना और कर्मचारियों को इसके प्रति जागरूक करना था। सेवानियुक्त कर्मचारियों ने स्वेच्छा से इन कार्यक्रमों में भाग लिया और सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास किया।

सप्ताह का समापन 11 मार्च को श्रीनिवास मांगीपुड़ी (कार्यपालक संचालक) के मुख्य अतिथि के रूप में हुआ। इस अवसर पर श्रीनिवास मांगीपुड़ी ने औद्योगिक श्रमिकों को सुरक्षित कार्य करने के उपायों और कार्य वातावरण निर्माण पर विस्तार से बात की। उन्होंने श्रमिकों और नियोजकों की भूमिका पर जोर दिया और कारखाना अधिनियम 1948 के अनुसार सुरक्षा उपायों के पालन का आग्रह किया। उन्होंने जीवन सुरक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी से व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों के उपयोग की अपील की।

कारखाना प्रमुख जय थॉमस और कारखाना प्रबंधक के. टी. तिड़के ने भी समापन समारोह को संबोधित किया और सुरक्षा उपायों के महत्व पर विचार व्यक्त किए।

समारोह में बड़ी संख्या में सेवानियुक्त कर्मचारी और सुरक्षा कर्मी उपस्थित थे, जिनमें ईकाई प्रमुख जय थॉमस, के. टी. तिड़के, के.पी. सिंग, एम. एस. रेड्डी, मनोज महाजन, रक्तिम अधिकारी, बिनोद कुमार सिंह, कमलेश पवार, एस.डी. रतनू, राज कुमार गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, ओम प्रकाश साहू, और विकास प्रजापति (सेफ्टी ऑफिसर) शामिल थे।

समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और मुख्य अतिथि द्वारा पॉवर प्लांट प्रभाग को शून्य दुर्घटना का रनिंग शिल्ड प्रदान किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button