आटो में बिठाकर तहसीलदार को लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 5500 रुपए नकद, चाकू और आटो जब्त

बालोद | बालोद जिले में तहसीलदार को आटो में बिठाकर लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 5500 रुपए नगद, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त आटो को जब्त किया गया है। यह आरोपी पहले भी कई जिलों में लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।



घटना की जानकारी: 22 मार्च 2025 को तहसीलदार जय स्तभ चौक से मधु चौक की ओर पैदल जा रहे थे, तभी एक आटो में सवार चार लोग पहुंचे और तहसीलदार से स्टेट बैंक का पता पूछने लगे। इसके बाद, आरोपियों ने उन्हें आटो में बिठा लिया और चाकू दिखाकर उनके पर्स को लूट लिया। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी आटो से फरार हो गए।



सूचना मिलने पर एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर, एसडीओपी राजेश बागडे और थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद, थाना बालोद और साइबर सेल द्वारा एक विशेष टीम बनाई गई और आरोपी के पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया गया।

पुलिस कार्रवाई: पुलिस ने 23 मार्च 2025 को मुखबिर से सूचना मिलने पर बालोद बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में बैठे चार आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने भिलाई से आटो किराए पर लेकर बालोद आकर लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। इसके बाद, सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी:
सोमनाथ शुक्ला (उम्र 28 वर्ष) – मंगल बाजार, जामुल, जिला दुर्ग
हरदीप सिंह (उम्र 35 वर्ष) – अटल आवास, जामुल, जिला दुर्ग
वाय जानकी राव (उम्र 48 वर्ष) – आईटीआई ग्राउंड, खुर्सीपार, जिला दुर्ग
मुकेश चंद्रवंशी (उम्र 18 वर्ष) – ग्राम लिटिया, जालबांधा, जिला दुर्ग
पूर्व अपराध: आरोपी सोमनाथ शुक्ला और हरदीप सिंह पूर्व में राजनांदगांव में लूट के प्रकरण में जेल जा चुके हैं।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक रविशंकर पाण्डेय, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक श्री जोगेन्द्र साहू और अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने सख्ती से काम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया और मामले की गहन जांच की।