सिकोला पटरीपार मंडल में भाजपा का 45वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

दुर्ग | भाजपा के 45 वां स्थापना दिवस के , मंडल में निवासरात दुर्ग के प्रथम नागरिक महापौर अलका बाघमार जी के निवास में पार्टी ध्वजारोहण किया गया|



, उनके द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई प्रेषित की गई, तत् पश्चात प्रदेश कार्य समिति सदस्य चंद्रिका चंद्राकर एवं विधायक डोमललाल कोर्सेवाडा जी के पार्टी का ध्वजारोहण किया गया एवं मंडल में निवास व्रत समस्त कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर में पार्टी का ध्वजारोहण किया गया ।



इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनमोहन शर्मा जी, पूर्व पार्षद अरूण सिंह, पूर्व पार्षद शिवेंद्र सिंह परिहार स्थापना दिवस कार्यक्रम के संयोजक भास्कर तिवारी, सह संयोजक मति स्वेता ताम्रकार, पूर्व पार्षद प्रमोद पाटिल, पार्षद युवराज कुंजाम,

सावित्री दमाहे,मन्नु साहू, मंजु पाण्डेय,नारायण दत्त तिवारी,सिर पति यादव, उदय पाल,नरेंद्र ठाकुर, राहुल जायसवाल,बलराम सिंह ,प्रीतम सिंह ,अनूप सिंह, रुपेश यादव,योगेश अग्रवाल यशवंत चंद्राकर,बलराम यादव ,लक्ष्मण राव, गोलू यादव, बबलू यादव, तथा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।