सुशासन तिहार,समाधान पेटी,आज पहला दिन महापौर पहुँची शिविर में,लोगो से मुलाकात कर मांग व शिकायत समाधान पेटी में डालने की अपील

दुर्ग | नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत सुशासन तिहार 2025 का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्रित करना।शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना और विकास कार्यो में गति लाने के साथ आम जनता,जनप्रतिनिधियों ओर विभिन्न सामाजिक सगठनो से संवाद स्थापित करना है।महापौर



अलका बाघमार द्वारा एमआईसी सदस्य नरेंद्र बंजारे,नीलेश अग्रवाल,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,पार्षद संजय अग्रवाल,गुलशन साहू,सरस निर्मलकर,ललिता ठाकुर,रेशमा सोनकर, के साथ सुशासन तिहार शिविर में पहुँचकर मांग व शिकायत आवेदन करने आये हितग्राहियों से चर्चा कर समाधान पेटी में आवेदन डालने की अपील की।



इस दौरान कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,वीपी मिश्रा,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,राजेन्द्र ढाबाले,उपअभियंता हरिशंकर ठाकुर,प्रेरणा दुबे,राजस्व अधिकारी आर.के. बोरकर,उमयन्ति ठाकुर मौजूद रहें,08 अप्रैल से 11 अप्रैल तक नगर निगम क्षेत्र के 6 स्थानों में समाधान पेटी में अपनी शिकायत या मांग दर्ज कर सकते है।
आज सुशासन तिहार के पहले दिन उरला जोन कार्यालय में 6 मांग 1 शिकायत,महात्मा गांधी स्कूल में 7 मांग,1 शिकायत,आदित्य नगर जोन कार्यालय में 26 मांग, 6 शिकायत,
बोरसी जोन कार्यालय में 36 मांग,4 शिकायत,निगम परिसर में 7 मांग,5 शिकायत,चंद्रशेखर स्कूल में 25 मांग एवं 0 शिकायत आवेदन मिले 6 स्थानों के समाधान शिविर में कुल मांग एवं शिकायत के आवेदन 124 मिले है!
नगर निगम के पूर्व में समस्त करों की वसूली करने वाली कंपनी स्पैरों जो आपसे पूर्व में टैक्स वसूली लिया गया हो, स्पैरों कंपनी के नाम से रसीद के साथ स्पैरो कंपनी की शिकायत सुशासन समाधान शिविरों में कर सकते है।बता दे कि हितग्राहियों के लिए आवेदन लिखने हेतु शिविरों में उपस्थित सहायकों की सहायता ली जा सकती है।